Jharkhand

महाशिवरात्रि को लेकर बासुकीनाथ मंदिर के गुंबद से उतारा गया पंचशूल

पंचशूल के साथ पंडा-पुरोहित

दुमका, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।सुप्रसिद्ध तीर्थस्थल बासुकीनाथ धाम में फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि (सोमवार) को चार दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आगाज पंचशूल उतारे जाने की परंपरा से हुआ। मंदिर न्यास समिति की ओर से आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में पूरे विधि-विधान से शिव-पार्वती मंदिर के गुंबद से पंचशूल पवित्र घड़ा त्रिशूल ध्वज एवं पगड़ी नीचे उतारा गया।

बासुकीनाथ मंदिर के विदकारी सोखी कुंवर अपने परिजनों संग मंदिर के पवित्र गुंबद पर चढ़कर पौराणिक परंपरा का निर्वाह करते हुए पंचशूल उतारने की धार्मिक रस्म को पूरा किया। इसके साथ तमाम मंदिरों के शिखरों पर विराजमान त्रिशूलों को भी उतरा गया। इस शुभ घड़ी का दीदार करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में हर महादेव का जय घोष करते नजर आए। मौके पर पंडा, पुरोहित, मंदिर कर्मी सहित पूजा करने आए शिव भक्त मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top