Haryana

महिला यौन उत्पीड़न शिकायतों की सुनवाई को बनेंगी कमेटियां

जिला स्तरीय समितियों में गैर सरकारी संगठनों की महिला प्रतिनिधि होंगी शामिल

चंडीगढ़, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा में महिलाओं के साथ उनके कार्यस्थल पर होने वाली छेड़छाड़ व अन्य घटनाओं की सुनवाई के लिए राज्य और जिला स्तर पर समितियां बनाई जाएंगी। जिला स्तरीय समितियों में गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) की महिला प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा।

सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. जी अनुपमा ने सोमवार को राज्य और जिला स्तर पर समितियां गठित करने के आदेश जारी किए हैं। यह नियुक्तियां तीन साल के लिए होंगी।

राज्य स्तरीय कमेटी में विभाग की उपनिदेशक वंदना शर्मा पीठासीन अधिकारी होंगी, जबकि सहायक गंगा रानी तथा जिला रेडक्रास सोसायटी पंचकूला की सचिव सविता अग्रवाल को सदस्य बनाया गया है। जिला स्तरीय कमेटी में संबंधित जिला समाज कल्याण अधिकारी पीठासीन अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी सदस्य होंगे।

इसके अलावा उपायुक्त की सिफारिश से गैर सरकारी संगठन की पदाधिकारी को भी सदस्य नियुक्त किया जाएगा। कमेटी में शामिल एनजीओ प्रतिनिधियों को 200 रुपये दैनिक भत्ते के साथ बैठक में आने-जाने के लिए ट्रेन में थ्री टायर एसी, वातानुकूलित बस या कार का किराया दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top