West Bengal

फरक्का में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, झारखंड के तीन तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ की हेरोइन बरामद

कोलकाता, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक किलोग्राम 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान झारखंड के साहेबगंज जिले के रहने वाले मोहम्मद फार्मान (30), अफताब आलम (29) और मोहम्मद अजीज उर्फ रिपन (32) के रूप में हुई है। एसटीएफ के मुताबिक, ये आरोपित मणिपुर से प्रतिबंधित मादक पदार्थ लाकर पश्चिम बंगाल के मालदा में एक नशा कारोबारी को सौंपने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने फरक्का में कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ लिया।

पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने इस पूरे मामले में फरक्का थाने में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने सोमवार शाम इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन जुड़े हुए हैं।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। फरक्का इलाके में इससे पहले भी कई बार नशे के अवैध कारोबार से जुड़े मामलों में गिरफ्तारी हो चुकी है। एसटीएफ अब इस मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है, ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top