Jharkhand

बेटियाें को सुरक्षा देने में हेमंत सरकार नाकाम : राफिया नाज़

फ़ाइल फ़ोटो राफिया नाज़

रांची, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज ने हेमंत सरकार पर बेटियों की सुरक्षा को लेकर साेमवार काे बड़ा निशाना साधा। राफिया ने कहा कि खूंटी में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले ने इंसानियत को शर्मसार किया है।

प्रवक्ता राफिया नाज़ ने राज्य में बढ़ते दुष्कर्म मामलों पर चिंता व्यक्त की। उन्हाेंने कहा कि दुष्कर्म की घटनाओं ने इंसानियत को हिला कर रख दिया है। 18 लड़कों ने जिस तरह पांच नाबालिग आदिवासी बच्चियों के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, बच्चियों के साथ जो घिनौनी घटना घटी, वह हर किसी के दिल को दहला देती है। उन्होंने कहा कि लगातार इस तरह की घटनाओं से यह पता चलता है कि अपराधियों के दिलों से प्रशासन और कानून का खाैफ नहीं रहा है। इस प्रकार की रोजना घटती घटनाओं से बेटियां अब डर और भय के साए में जीने लगी हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ते हुए दुष्कर्म के मामलों ने महिला सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कभी मेडिकल संस्थानों में दुष्कर्म की घटनाएं होती हैं, तो कभी स्कूल और कॉलेज के पास बेटियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती हैं। यह हेमंत सरकार की नाकामी है। हेमंत सरकार में अपराधियों की हिम्मत बढ़ी है। एक तरफ मईया सम्मान की राशि में सरकार देरी कर रही है, वहीं दूसरी तरफ रोज़ाना बेटियों का अपमान हो रहा है। इससे यह सफ होता है कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा में पूरी तरह विफल हो चुकी है।

राफिया ने कहा कि राज्य सरकार को यह समझना चाहिए कि बेटियों को सुरक्षा देना उनका अधिकार है। अगर यही हाल रहा तो जल्द ही राज्य की बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस करने लगेंगी। उन्हाेंने राज्य सरकार से अपील की, कि वे इस संकट पर तुरंत कार्रवाई करें और महिलाओं-बच्चियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं। बेटियों का सम्मान और सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए, क्योंकि यह उनका बुनियादी अधिकार है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top