Haryana

गुरुग्राम: प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहे 280 अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हाेगी एफआईआर

-पीठासीन अधिकारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहे थे 280 अधिकारी

गुरुग्राम, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित पीठासीन अधिकारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहने वाले 280 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार ने ये निर्देश दिए हैं।

बता दें कि जिला में जारी निकाय चुनाव प्रक्रिया के तहत 20 व 21 फरवरी को 1783 पीठासीन अधिकारियों का चार शिफ्ट में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान 280 प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहे थे। जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने इन 280 अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना आचरण से नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि आगामी दो मार्च तक किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी के लिए चुनाव से महत्वपूर्ण कोई कार्य नहीं है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे कर्मचारियों का यह व्यवहार किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हैं। ऐसे में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि अन्य कर्मचारियों के लिए यह एक उदाहरण बन सके।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top