Delhi

हत्या की गुत्थी सुलझी, आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बाहरी उत्तरी जिले के नरेला थाना पुलिस ने हत्या की गुत्थी कोे सुलाझते हुए एक आरोपित अमन उर्फ ​​राज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार के साथ-साथ आरोपित द्वारा पहने गए खून से सने कपड़े व चाकू बरामद किये हैं। आरोपित ने महज 100 रुपये न लौटाने को लेकर युवक की हत्या की थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक 15 फरवरी की रात पुलिस को बवाना रोड विशाल बाग स्थित राइस मिल के पीछे एक शव मिलने की सूचना मिली। मौकेपर पहुंची पुलिस ने पाया कि घटनास्थल पर एक युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है। युवक की उम्र 25-30 साल के बीच की थी। युवक की पहचान के लिए पुलिस ने तुरंत इलाके में घर-घर जाकर जांच शुरू की और दो दिन बाद मृतक की पहचान बंटी के रूप में हुई। वह बांकनेर गांव का रहने वाला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा। इधर नरेला थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे करीब 140 सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जांच में एक युवक पुलिस को संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस ने संदिग्ध युवक की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर आरोपित ने हत्या की बात कबूल की। आरोपित ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसे मृतक बंटी से 100 रुपये लेने थे। बार बार रुपये रुपये मांगने पर वह रुपये देने से इनकार कर रहा था। 15 फरवरी की रात भी रुपये लेकर उनकी कहासुनी हुई। इस बीच उसने बंटी के ऊपर चाकू से हमला कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top