West Bengal

बंगाल की जनता के हितों की रक्षा के लिए माकपा को मजबूत करना जरूरी : मोहम्मद सलीम

माकपा के राज्य सचिव और पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम

कोलकाता, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में जनता के हितों की रक्षा के लिए माकपा को मजबूत करना और वामपंथी ताकतों की एकता को सुनिश्चित करना आवश्यक है। यह बात सोमवार को पार्टी के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कही।

डानकुनी में जारी माकपा के चार दिवसीय राज्य सम्मेलन के दौरान प्रेस वार्ता में बोलते हुए सलीम ने कहा कि पार्टी बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और सार्वजनिक आवास जैसे मुद्दों पर वैकल्पिक समाधान लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि बंगाल के भविष्य की रक्षा के लिए माकपा को मजबूत करना और वाम दलों की एकजुटता को बढ़ाना जरूरी है।

माकपा नेता ने तृणमूल कांग्रेस और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियां बंगाल के लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि माकपा सड़क पर उतरकर इस तरह की साजिशों का मुकाबला करेगी।

उन्होंने बताया कि राज्य सम्मेलन के दौरान तीन दिनों तक बंगाल की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों, जनता की समस्याओं, रोजगार और शिक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। पार्टी को मजबूत बनाने के लिए नए सदस्यों की भर्ती और जन आंदोलनों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।

मोहम्मद सलीम ने तृणमूल कांग्रेस और भाजपा पर पूरक सांप्रदायिकता (कॉम्प्लिमेंटरी कम्युनलिज्म) का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा।

पश्चिम बर्दवान जिले में एक महिला की सड़क हादसे में मौत का जिक्र करते हुए सलीम ने इसे राज्य में कानून व्यवस्था की विफलता करार दिया। महिला पर कुछ मनचलों ने वाहन से पीछा किया था, जिससे वह अपनी जान बचाने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

उन्होंने कहा, यह घटना दर्शाती है कि बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा का अभाव है।

मोहम्मद सलीम ने आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या की घटना को लेकर भी राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस घटना ने साबित कर दिया है कि बंगाल का स्वास्थ्य ढांचा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।

उन्होंने दावा किया कि राज्य के सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या के विश्लेषण से स्पष्ट हो जाएगा कि सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था किस हद तक फेल हो चुकी है।

माकपा के राज्य सम्मेलन का समापन मंगलवार को एक विशाल जनसभा के साथ होगा। पार्टी के एक अधिकारी ने बताया कि इस सभा में पार्टी के वरिष्ठ नेता जनता को संबोधित करेंगे।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top