Uttar Pradesh

अयोध्या में चार लाख से अधिक किसानों के खाते में पहुंची सम्मान निधि

किसान सम्मान निधि

– 85 करोड़ से भी अधिक की धनराशि की गई जारी, किसान गदगद

अयोध्या, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । डबल इंजन की सरकार में किसानों के हित में तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्हीं में से एक किसान सम्मान निधि योजना भी है। सोमवार को इसकी 19वीं क़िस्त जारी की गई। इसके तहत जिले के 4 लाख 26 हजार 728 किसानों के खाते में 85 करोड़ 80 लाख रुपए भेजे गए हैं।

खाते में सम्मान की धनराशि आते ही किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। खेती किसानी में किसानों को लाभ प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरुआत की गई थी। इसके तहत पंजीकृत किसानों को यह धनराशि आवंटित की जाती है। अब तक जिले में 18 बार किसानों को इस सम्मान निधि का लाभ मिल चुका है।

किसानों को मिल रहा भरपूर लाभ

जिले में कृषि विभाग में पंजीकृत किसानों को ही यह सम्मान निधि प्रदान की जाती है। इस बार 19 वीं किस्त के रूप में करीब 85 करोड़ 80 लाख की धनराशि निर्गत की गई है। जिसके तहत 426728 किसानों के खाते में यह धनराशि भेजी गई है। उ.प. कृषि निदेशक प्रदीप कुमार कनौजिया के अनुसार सरकार की ओर से लगातार किसानों के लिए योजनाएं लाई जाती हैं। सोलर ऑन ग्रिड हो या फिर ड्रोन दीदी। सभी योजनाओं के तहत किसानों को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले की सभी तहसीलों मिल्कीपुर, बीकापुर, रुदौली, सोहावल, और सदर के पंजीकृत और फार्मर रजिस्ट्री करा चुके किसानों को सम्मान निधि की धनराशि मिली है।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top