Haryana

सोनीपत में करंट लगने से श्रमिक की मौत

सोनीपत, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक मकान में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने

से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने ठेकेदार

और मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक

के पिता जयसिंह ने बताया कि उनका बेटा अभिमन्यु उनके साथ मजदूरी और पेंटिंग का काम

करता था। कबीरपुर निवासी ठेकेदार जसबीर उर्फ डोनू ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह

अभिमन्यु की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेगा। जसबीर ने अभिमन्यु को बतरा कॉलोनी में

दीक्षित नामक व्यक्ति के घर पर सफेदी का काम करने के लिए भेजा। काम पर भेजने के कुछ

समय बाद ठेकेदार जसबीर ने जयसिंह को फोन करके बताया कि अभिमन्यु को करंट लग गया है,

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है।

अभिमन्यु

के पिता जयसिंह का आरोप है कि उनके बेटे को लापरवाही भरे माहौल में काम करने के लिए

भेजा गया था। सफेदी का काम बिजली की चलती लाइनों के पास कराया जा रहा था, जिससे यह

दुर्घटना हुई। जयसिंह ने ठेकेदार और मकान मालिक को इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया

है। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सब-इंस्पेक्टर परविंद

अपनी टीम के साथ सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां जयसिंह ने ठेकेदार और मकान मालिक के खिलाफ

शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top