Uttrakhand

हल्द्वानी में फड़ ठेला संगठन ने ने किया प्रदर्शन

हल्द्वानी में फड़ ठेला संगठन ने प्रशासन पर लगाए उत्पीड़न के आरोप

हल्द्वानी, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी शहर में फड़ ठेला संगठन ने नगर निगम में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर प्रशासन और पुलिस प्रशासन सहित नगर निगम के खिलाफ गरीब फड़ ठेला व्यवसाइयो का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। नगर निगम में प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि शहर में हर कोने में गरीब लोगों का उत्पीड़न हो रहा है। वेंडिंग जोन और नॉन वेडिंग जोन को प्रशासन आज तक नहीं बन पाया और हर बार प्रशासनिक अधिकारियों के तालमेल के अभाव का खामियाजा फड़ और ठेला वाले चुकाते है। इस बार भी ऐसा ही हो रहा है सिटी मजिस्ट्रेट छापेमारी कर उनके चालान और सामान जप्त कर रहे हैं जबकि नगर निगम ने उन्हें वेंडिंग जोन करार दिया है। और हर बार प्रशासन का वेंडिंग जोन बदल जाता है। ऐसे में भारत सरकार की योजना से लोन प्राप्त कर काम कर रहे फंड और ठेला स्वामियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top