BUSINESS

मंडाविया और आईएलओ महानिदेशक हुंगबो ने श्रम कल्याण बढ़ाने के लिए सहयोग पर चर्चा की

आईएलओ महानिदेशक हुंगबो के साथ बातचीत करते मनसुख मंडाविया
आईएलओ महानिदेशक हुंगबो के साथ बातचीत करते मनसुख मंडाविया

नई दिल्ली, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को नई दिल्‍ली में अंतरराष्‍ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के महानिदेशक गिल्बर्ट एफ. हुंगबो के साथ बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने श्रम कल्याण तथा सामाजिक सुरक्षा कवरेज बढ़ाने के लिए सहयोग पर चर्चा की।

मंडाविया ने एक्‍स पोस्‍ट में कहा, श्रम कल्याण और सामाजिक सुरक्षा कवरेज को बढ़ाने के लिए सहयोग पर अंतरराष्‍ट्रीय श्रम संगठन के महानिदेशक गिल्बर्ट एफ. हुंगबो के साथ एक उपयोगी द्विपक्षीय बैठक हुई। उन्‍होंने इस बातचीत के दौरान विकासशील भारत 2047 और जी-20 प्राथमिकताओं के साथ कार्यबल लचीलेपन के प्रति भारत की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

मंडाविया ने कहा कि वह अधिक समावेशी और टिकाऊ भविष्य को आकार देने में आईएलओ के साथ गहन जुड़ाव की आशा करते हैं। इस दौरान विकसित भारत 2047 और जी20 प्राथमिकताओं के साथ तालमेल बिठाते हुए कार्यबल लचीलेपन के लिए भारत की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे अधिक समावेशी और टिकाऊ भविष्य को आकार देने में आईएलओ के साथ गहन जुड़ाव की आशा करते हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत में आईएलओ का पहला कार्यालय 1928 में खोला गया था। आईएलओ के मुताबिक आज भारत के लिए आईएलओ का कंट्री ऑफिस और दक्षिण एशिया के लिए डिसेंट वर्क टेक्निकल सपोर्ट टीम (डब्‍ल्‍यूटीओ) तकनीकी उत्कृष्टता का केंद्र है, जो समावेशी विकास और सतत विकास के लिए डिसेंट वर्क को साकार करने में दक्षिण एशिया के सभी देशों का समर्थन करता है।

———–

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top