Uttar Pradesh

इजराइल, जापान व जर्मनी में नर्सिंग जॉब के लिए करें रजिस्ट्रेशन

फतेहपुर, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के नर्सिंग डिप्लोमा पूर्ण कर चुके युवाओं व युवतियों के पास विदेश में नौकरी करने का गोल्डन चांस है। यह जॉब इजराइल, जापान और जर्मनी में मिलेगी। भारत सरकार का इन तीनों देशों की सरकारों से हुए अनुबंध के अनुसार एनएसडीसी क्रियान्वयन संस्था नामित है। एनएसडीसी इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा नर्सिंग कोर्स को करने वाले युवाओं को इन देशों में रोजगार के लिए भेजा जाएगा।

सोमवार को उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी हर्ष लालवानी ने बताया कि नर्सिंग कोर्स करने वालों को इजराइल में लगभग 1,31,818 रुपये वेतन प्रति माह दिया जाएगा। यहां आयु सीमा 25 से 45 वर्ष तक है और कम से कम 03 साल की वैधता का पासपोर्ट, संबंधित ट्रेड में कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव जरूरी है। इजराइल में पूर्व में कार्य न किया हो। इसी तरह जर्मनी में लगभग 2,29,925 रुपये प्रति माह वेतन, आयु सीमा 24 से 40 वर्ष तक, कम से कम तीन वर्ष की वैधता का पासपोर्ट और संबंधित ट्रेड में कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए। वहीं जापान में लगभग 1,16,976 रुपये वेतन प्रति माह, आयु सीमा 20 से 27 वर्ष तक, कम से कम 03 वर्ष की वैधता का पासपोर्ट एवं संबंधित ट्रेड में कम से कम 04 वर्ष 03 माह का कार्य अनुभव अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि अन्य संबंधित शर्तें एवं अर्हताओं की जानकारी सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर उल्लेखित है। इच्छुक अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग के एकीकृत पोर्टल पर जाकर इजराइल, जापान और जर्मनी के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top