HEADLINES

भोपाल से पटना के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भोपाल राजकीय विमानतल से विदाई देते हुए सांसद वी.डी.शर्मा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भोपाल राजकीय विमानतल से विदाई देते हुए जन प्रतिनिधि

भोपाल, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे के बाद सोमवार को पटना के लिए राजकीय विमानतल से रवाना हुए। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12:15 बजे राजकीय विमानतल भोपाल से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से पटना रवाना हुए।

प्रधानमंत्री मोदी के रवाना होने के दौरान खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, मंत्री चैतन्य काश्यप, सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी, विधायक विष्णु खत्री उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा भी उपस्थित रहे।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार सुबह भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित इस समिट का शुभारंभ कर प्रदेश सरकार की 18 नई नीतियों को लॉन्च किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें अंग वस्त्र ओढ़ाकर भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट की।

—————

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top