Madhya Pradesh

जीआईएस 2025 कर्टन रेजर कार्यक्रम अंतर्गत ग्रामीण उत्पाद मेला प्रारंभ

जीआईएस 2025 कर्टन रेजर कार्यक्रम अंतर्गत ग्रामीण उत्पाद मेला प्रारंभ

भोपाल, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद भोपाल तथा एमपी आईडीसी के संयुक्त तत्वाधान में कर्टन रेजर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत रविवार को चौथे दिन मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत भोपाल जिले में 23 फरवरी से 25 फरवरी तक तीन दिवसीय ग्रामीण उत्पाद मेला का आयोजन राग भोपाली में किया गया। इस मेले में स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ी महिलाएं अपनी कला और उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं।

आयोजन का उद्घाटन जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी एवं उड़ान सीएलएफ की अध्यक्ष प्रीति श्रीवास्त, संयुक्त सचिव पर्यटन काउंसिल रितेश शर्मा द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में सहायक जिला प्रबंधक प्रशिक्षण एवं एडीएफएम गिरीश तावसे, ब्लॉक प्रबंधक रामबाबू यादव और उनकी टीम भी उपस्थित रही। इस मेले में विभिन्न स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी की जा रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top