Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय टीम को पाकिस्तान पर विजय के लिए दी बधाई

सीएम मोहन यादव

भोपाल, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को छह विकेट से धूल चटा दी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुबई में खेले गए मैच में भारत की पाकिस्तान पर शानदार विजय होने पर पूरी टीम और देशवासियों को हार्दिक बधाई दी है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रोमांचक मुकाबले में हमारे होनहार खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को पराजित किया है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि बेहतरीन टीमवर्क और जबरदस्त प्रदर्शन से भारतीय खिलाड़ियों ने देश को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टीम इंडिया को आगे भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top