Uttar Pradesh

छोटी बचत से बड़ी पूंजी बनाना सहकारिता का उद्देश्य : जेपीएस राठौर

सहकारिता कार्य क्रम
सहकारिता   कार्य क्रम

सुल्तानपुर, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । छोटी-छोटी बचत से बड़ी पूंजी तैयार करना सहकारिता का उद्देश्य है। यह समय सहकारिता का स्वर्णिम काल है। आने वाले समय में इसमें बड़ी उपलब्धियां होने वाली है। सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सहकारिता जन- आंदोलन बन चुका है। सभी पैक्स को कम्प्यूटरीकृत कर मल्टी सर्विस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह बातें उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने 600 सहकारी बैंक प्रतिनिधियों व डेलीगेट को संबोधित करते हुए कही।

जिला सहकारी बैंक की 67 वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक नगर के क्षत्रिय सभागार में रविवार को आयोजित किया गया। श्री राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार ने सहकारिता को नई दिशा दी है। उत्तर प्रदेश में पूर्व की सपा- बसपा सरकारों ने जिला सहकारी बैंकों को लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा था। जिसके कारण बैंक आईसीयू में चली गई थी। प्रदेश की 50 बैंकों में से 16 बैंकों में आरबीआई ने ताले लटका दिए थे।जिसके कारण किसानों का जमाधन वापस नहीं हो पा रहा था। उन्होंने बताया कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार के दूरदर्शी सोच के कारण बंद हुई 16 बैंकों में से 14 बैंके लाभ में आ गई है।वहीं कुल 7500 में से बंद हुई 6 हजार सहकारी समितियों के बहाल होने से 6700 समितियां पुनर्जीवित हो गई है। जिससे अब किसानों को उर्वरक व कृषि यंत्र,ऋण आदि मिलना शुरू हो गए है। आज हुई निकाय की बैठक में बैंक के महाप्रबंधक विजय कुमार ने वर्ष 2023- 24 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष एक लाख 36 हजार 225 ग्राहक से बढ़कर अब एक लाख 73 हजार 55 हो गए हैं। 36 हजार से अधिक ग्राहक वित्तीय वर्ष 2024- 25 में बढ़ गए हैं। सुलतानपुर में 115 व अमेठी में सक्रिय 59 बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों को बैंक ने 10-10 लाख क्रेडिट लिमिट की सुविधा देकर उर्वरक का व्यवसाय हो रहा है। किसानों को करीब 17 करोड़ 40 लाख रुपये का ऋण दिया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि सरकार सहकारिता से किसानों के जीवन में खुशहाली लाना चाहती है।

जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह ने स्वागत भाषण व आए हुए लोगों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।संचालन शिवाकांत मिश्रा बैंक डायरेक्टर ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता

Most Popular

To Top