Uttar Pradesh

विकसित भारत बनाने में आम बजट इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा: डॉ सुधांशु

डॉ सुधांशु की पत्रकार वार्ता

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बजट की सराहना की,विपक्षी दलों के सवाल पर बोले बजट में बहुआयामी विकास का खाका

वाराणसी,23 फरवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्य सभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने रविवार को केन्द्रीय बजट 2025-26 की खूबियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का जो संकल्प रखा है उसको पूरा करने में 2025-26 का बजट मील का पत्थर साबित होगा।

शहर में आए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुलाबबाग सिगरा स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बजट की सराहना करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों के लिए विशेषकर मध्यम वर्ग जिसने जितनी अपेक्षा की थी उसे उससे भी ज्यादा प्राप्त हुआ है। 12 लाख तक की आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। किसानों के लिए ऐसे 100 जिलों का चयन किया गया है जहां पर कि उत्पादन कम होता है उसको चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि आम बजट में 6 बिंदुओ पर विशेष ध्यान आकर्षित किया गया है। अर्बन डेवलपमेंट, पावर, माइनिंग, टेक्सेशन, रिफार्म और फाइनेंशियल सेक्टर प्रमुख हैं। बजट में शहरी विकास के लिए लगभग 1 लाख करोड़ की व्यवस्था की गयी है। मूलभूत सुविधाओं के लिए 15 लाख करोड़ का केपिटल आउटले का प्रावधान है जिसमें सड़क, रेल बंदरगाह, एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है। भारत के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सेंकेडरी स्कूलों को ब्राड बैंड से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि डिफेंस सेक्टर का बजट बढ़ाया गया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बजट में बहुआयामी विकास का एक खाका प्रस्तुत किया गया है। आईएमएफ की चीफ क्रिस्टलिना जार्जीवा के एक बयान को कोट करते हुए सांसद ने कहा कि अगले वर्ष भारत का विश्व के विकास में योगदान 15 प्रतिशत होगा और भारत विश्व के ग्रोथ में सबसे ज्यादा कंट्रीब्यूशन करने वाले ग्रोथ इंजन के रुप में उभरकर सामने आएगा। उन्होंने कहा कि विपरीत एवं चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। काशी में लगातार बढ़ते पर्यटन और पर्यटकों की संख्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर 2021 में बना। कॉरिडोर बनने से पहले 2021 में काशी में आने वाले पर्यटकों की संख्या 30 लाख 78 हजार थी । और दिसम्बर 2021 से 2024 तक काशी में आने वाले पर्यटकों की संख्या 11 करोड़ हो गयी है । आजादी के बाद से 2023 तक देश में आने वाले सर्वाधिक पर्यटक आगरा में ताजमहल देखने जाते थे। लेकिन अब अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर को देखने के लिए आते हैं। पहले पूर्वांचल में मात्र दो एयरपोर्ट थे अब पांच हो गये है। आर्थिक दृष्टि से ही नहीं अब सांस्कृतिक दृष्टि से भी भारत का उत्थान हो रहा है।

महाकुंभ को लेकर हमलावर विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह लोग हमेशा संदेह में जीवित रहते हैं । जिन्हें कोरोना वैक्सीन भाजपा की वैक्सीन नजर आती है, जिन्हें श्रीराम मंदिर के मूहुर्त में संदेह था, 2023 में तमिलनाडु में हिंदू धर्म के समूल नाश पर विचार गोष्ठी आयोजित करते हैं, जो वैश्विक स्तर पर हिंदू धर्मग्रंथों को जलाने का कार्य करते हैं, कुंभ की घटना को लेकर उनके मन में संवेदना नहीं, बल्कि राजनीतिक संतुष्टि के भाव हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा जहां राष्ट्रीय सुरक्षा एवं अस्मिता के लिए खड़ी है, विपक्षी दल अपने राजनीतिक नफे नुकसान को तौलने में व्यस्त हैं। वार्ता में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर आदि भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top