RAJASTHAN

गौरव सेनानियों और परिवारों के लिए मोतियाबिंद सर्जरी शिविर में 200 से अधिक मोतियाबिंद सर्जरी हाेगी

गौरव सेनानियों और परिवारों के लिए मोतियाबिंद सर्जरी शिविर में 200 से अधिक मोतियाबिंद सर्जरी हाेगी

जयपुर, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सेना अस्पताल अनुसंधान और रेफरल (एएचआरआर), नई दिल्ली के विशेषज्ञ नेत्र शल्य चिकित्सकों द्वारा गौरव सेनानियों और परिवारों के लिए मोतियाबिंद सर्जरी शिविर 24 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक सैन्य अस्पताल जयपुर में आयोजित किया जाएगा।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार एएचआरआर के डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व ब्रिगेडियर संजय मिश्रा कर रहे हैं जो एएमसी के एक उच्च पदस्थ नेत्र शल्य चिकित्सक हैं। टीम में लेफ्टिनेंट कर्नल ईशान अग्रवाल, लेफ्टिनेंट कर्नल रवि चौहान और मेजर अमृता जोशी भी शामिल हैं।

तीन से चार दिनों की अवधि में लगभग 200 से अधिक मोतियाबिंद सर्जरी की जाएंगी। साथ ही 300 से अधिक गौरव सेनानियों और परिवारों की आंखों की पूरी जांच की जाएगी और मरीजों को चश्मे तथा दवाइयां वितरित की जाएंगी।

शिविर का उद्घाटन सप्त शक्ति कमान की क्षेत्रीय अध्यक्ष बरिंदरजीत कौर करेंगी। इस अवसर पर आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमान और अन्य वरिष्ठ नागरिक व सैन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top