Madhya Pradesh

मंदसौर : दमनकारी नीति के खिलाफ बिजली कम्पनी के अधिकारी हुए लामबंद

दमनकारी नीति के खिलाफ बिजली कम्पनी के अधिकारी हुए लामबंद

मंदसौर, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । विगत दिनों सीतामऊ संभाग के अंतर्गत पदस्थ एक विद्युत अधिकारी के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा कनिष्ठ अधिकारी की त्रुटी के बिना एवं बिना प्रारंभिक जाँच किये निलंबन जैसी दमनकारी कार्यवाही की है। जिसके विरुद्ध मंदसौर जिले में पदस्थ सभी सहायक यंत्री एवं कनिष्ट अभियंता एकत्रित हुए एवं एक स्वर में वरिष्ट अधिकारियो द्वारा चलाई गइ्र दमन कारी नीति का विरोध किया एवं मांग की गई की निलंबित अधिकारी को तत्काल निलंबन समाप्त कर बिना कोई शर्त के सम्मान उसी स्थान पर पदस्थ किया जायें।

कनिष्ट अभियंताओं ने बताया कि जिले में पदस्थ समस्त अभियंता गण उपभोक्ताओ की सेवा कंपनी हित में तत्परता पूर्वक करते है चाहे दिन हो या रात चाहे सर्दी,गर्मी हो या बरसात, सदा विद्युत प्रदाय सिमित संसाधन होते हुए भी निरंतर बनाये रखते है ऐसी विकट परिस्थितियों का सामना करते हुए निष्टा वान एवं कंपनी के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने वाले अधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्य वाही की गयी जो की घोर निंदनीय है एवं भविष्य में किसी भी अधिकारी के खिलाफ एसी दमन कारी नीति से वरिष्ट अधिकारियो द्वारा कार्य वाही होती है तो समस्त अभियंता कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होगा उक्त के सन्दर्भे जिले के अधीक्षण अभियंता आर जी जैन को वरिष्ट एवं कनिष्ट अभियंताओ द्वारा ज्ञापन दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top