Madhya Pradesh

मंदसौर: पुलिस ने एमडी ड्रग एवं 15 किलो डोडाचूरा के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार किए

Dodachura

मंदसौर, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रविवार को मंदसौर थाना कोतवाली ने थाना प्रभारी पुष्पेन्द्रसिंह राठौर के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये दों प्रकरणो में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी पुष्पेन्द्रसिंह राठौर ने बताया कि 22-23 की दरम्यानी रात्रि में थाना कोतवाली को दों अलग-अलग प्रकरणों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के संबंध में सुचना मिलने पर मनमोहन वाटिका के पास रेवास देवडा रोड एवं श्री गोपाल कृष्ण गोशाला के पास थाना कोतवाली द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी सुरेश गायरी पुत्रर नन्दराम गायरी उम्र 28 साल निवासी रणायरा थाना कालूखेडा जिला रतलाम और प्रहलाद पुत्रर बद्रीलाल कुमावत उम्र 27 साल निवासी ग्राम बेहपुर थाना भावगढ जिला मंदसौर के पास से कुल 10 किलोग्राम डोडाचुरा व 65 ग्राम एमडी जब्‍त्त की है। एवं एक अन्य प्रकरण में आरोपी जानकीलाल पाटीदार पिता राधेश्याम पाटीदार निवासी ग्राम रणायरा थाना कालुखेडा जिला रतलाम से नशीला पदार्थ 153 ग्राम एमडी व 05 किलो ग्राम डोडाचूरा जप्त किया गया। उपरोक्त दोनों घटनाओं में थाना कोतवाली पर धारा 8,15,22,29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है। एवं आरोपियों से उक्त अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top