HimachalPradesh

बैडमिंटन चैंपियनशिप में विश्वनाथ और उर्वशी बने मिक्स डबल के चैंपियन

ज

नाहन, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में खेली जा रही हिमाचल प्रदेश मास्टर वेटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन आज खेले गए मिक्स डबल्स फाइनल मुकाबले में कांगड़ा के विश्वनाथ मलकोटिया और उर्वशी थापा हिमाचल चैंपियन बने। उन्होंने सिरमौर के सोहनलाल और सीमा परमार को पराजित किया। इसके अलावा प्रतियोगिता में आज विभिन्न आयु वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। 35 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष एकल सेमीफाइनल मुकाबले में कांगड़ा के गौरव कपूर ने सिरमौर के विक्रांत शर्मा को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।

इसी आयु वर्ग में मंडी के दातुल चौहान ने सोलन के भूपिन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 50 वर्ष आयु वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में शिमला के विकास सूद ने सोलन के दीपक दत्ता को हराकर और सोलन के महेंद्र सिंह ने सिरमौर के हरदेश विष्ट को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह 70 वर्ष आयु वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में सोलन के हरिदत्त ने कल्लू के मंगतराम को और सोलन के जेएस वर्मा ने कांगड़ा के मधुसूदन भारद्वाज को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।

इसी तरह 40 वर्ष आयु वर्ग के डबल मुकाबले में कुल्लू के दीपक और प्रकाश विजय रहे। उन्होंने सिरमौर के धनवीर सिंह और सुनील तोमर को पराजित किया। 40 वर्ष आयु वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शिमला के हिमांशु परमार और सनी पापटा ने सोलन के अरुण रावत और शिव को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। 35 वर्ष आयु वर्ग के डबल मुकाबले में कांगड़ा के गौरव और संदीप ने भूपिन और उदित करोल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 45 वर्ष आयु वर्ग के डबल सेमीफाइनल मुकाबले में ऊना के राजीव और विनय की जोड़ी ने गौतम राणा और ईश्वर कटारिया को पराजित किया। 45 वर्ष आयु वर्ग के डबल मुकाबले में हमीरपुर के प्रदीप ठाकुर और सुशील ठाकुर की जोड़ी विजयी रही। उन्होंने हतींद्र सैनी और विनय ठाकुर को कड़े मुकाबले में पराजित किया। इ

सी तरह एक अन्य मुकाबले में कुल्लू के रानू और नीरज की जोड़ी ने बलवंत और ज्ञान की जोड़ी को पराजित किया।

आज सिरमौर के एडीएम आर एल वर्मा और एएसपी योगेश रोलटा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल के 11 जिलों से लगभग 200 महिला व पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top