Uttar Pradesh

मुरादाबाद निवासी पद्मश्री दिलशाद जहां-ए-खुसरोक में होंगे शामिल

मुरादाबाद निवासी पद्मश्री शिल्पगुरु दिलशाद हुसैन

मंडलीय उद्योग केंद्र के संयुक्त आयुक्त योगेश कुमार ने दी जानकारी

मुरादाबाद, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । पद्मश्री सम्मान से सम्मानित मुरादाबाद निवासी शिल्पकार दिलशाद हुसैन दिल्ली में आयोजित जहां-ए-खुसरोक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसमें दिलशाद हुसैन समेत उत्तर प्रदेश के 11 ओडीओपी हस्तशिल्पी शामिल होंगे।

मंडलीय उद्योग केंद्र के संयुक्त आयुक्त योगेश कुमार ने रविवार को बताया कि 28 फरवरी से 2 मार्च तक दिल्ली के सुंदर नर्सरी में जहां-ए-खुसरोक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा है। इसमें उत्तर प्रदेश से 11 शिल्पकारों के नाम मांगे गए थे। जिसमें मुरादाबाद के शिल्पकार पदमश्री दिलशाद हुसैन का भी नाम भेजा गया था। दिलशाद को वहां से आमंत्रण पर प्राप्त हो गया है। इनके अलावा आजमगढ़, वाराणसी, बांदा, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, सीतापुर, कन्नौज, लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर जिले के एक-एक 11 ओडीओपी हस्तशिल्पी सम्मिलित होंगे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top