Uttar Pradesh

चतुर्थ एआईयू मूट कोर्ट प्रतियोगिता में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी चैंपियन

कानपुर विश्वविद्यालय मे चतुर्थ एआईयू मूट कोर्ट प्रतियोगिता मे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी चैंपियन

कानपुर, 23फरवरी (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में चतुर्थ एआईयू मूट कोर्ट प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के मुकाबले के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी चैंपियन बनी है। जबकि दूसरे स्थान लखनऊ यूनिवर्सिटी की टीम रही। यह जानकारी रविवार काे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने दी।

उन्होंने बताया कि समापन समारोह में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अब्दुल मोइन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रो पाठक ने न्यायमूर्ति को अटल विहारी वाजपेई विधि संस्थान और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया।

मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अब्दुल मोइन ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिभागियों की उनकी जिरह और तैयारी के लिए प्रसंशा करता हूं। साथ ही छात्रों में जिरह करते हुए कॉन्फिडेंस होना बहुत जरूरी है, लेकिन ओवर कॉन्फिडेंस से व्यक्ति को निराशा हाथ लगती है।

उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते कहा कि असफलता भी हमें कुछ न कुछ सिखाती है,असफलता से हमें अपनी कमजोरियों को जानने और उनसे पार पाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने माता पिता और गुरु के प्रति आभारी होना चाहिए और हमें कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे कि उन्हें दुख पहुंचे। नौजवान अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज के प्रति भी हमारा कर्तव्य है। हमें समाज को शिक्षित करना चाहिए और वंचितों की मदद करनी चाहिए।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजयी टीम को न्यायमूर्ति अब्दुल मोइन न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय, प्रदीप कुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायालय कानपुर नगर, जय प्रकाश तिवारी न्यायाधीश जिला एवं सत्र न्यायालय रामाबाई नगर प्रतिकुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, बिजनेस मैनेजमेंट से डीन प्रो. सुधांशु पांड्या ने ट्रॉफी एवं कैश प्राइज देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में डॉ शशिकांत त्रिपाठी, डॉ दिव्यांशु शुक्ला, मयूरी सिंह, समरेंद्र सिंह, डॉ स्मृति रॉय, डॉ राहुल तिवारी आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top