ENTERTAINMENT

गुरु रंधावा फिल्म ‘शौंकी सरदार’ के सेट पर स्टंट करते हुए घायल, अस्पताल से शेयर की तस्वीर

गुरु रंधावा - फाइल फोटो

मशहूर सिंगर गुरु रंधावा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरु रंधावा ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है। गुरु रंधावा को अस्पताल के बिस्तर पर लेटा देख उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है।

गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करके अस्पताल में भर्ती होने की वजह बताई है। वह फिल्म ‘शौंकी सरदार’ के एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान वह घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अस्पताल से एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, मेरा पहला स्टंट और पहली चोट, लेकिन मेरी हिम्मत बरकरार है। शौंकी सरदार के सेट से एक याद। यह बहुत कठिन काम है, लेकिन मैं अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।

गुरु रंधावा की यह पोस्ट इस समय चर्चा में है। अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने भी टिप्पणी करके पूछा, क्या हुआ? तो ओरी ने कमेंट किया, ओह भाई, जल्दी ठीक हो जाओ। इसके साथ ही गायक मीका सिंह ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

गुरु रंधावा इन दिनों अपनी पंजाबी फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें बब्बू मान, निमृत कौर आहलूवालिया और गुग्गू गिल भी हैं।

———————————–

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top