Haryana

रोहतक को मजबूर नहीं मजबूत मेयर चाहिए : दीपेन्द्र सिंह हुड्डा

फोटो कैप्शन 23आरटीके7 : शहर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करते सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा

सांसद बोले, सडक़ें और सीवरेज व्यवस्था खस्ता हाल, लोग मूलभूत सुविधाओं तक को तरसे

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी व पार्षदों के समर्थन में सांसद हुड्डा ने लोगों से मतदान की अपील

रोहतक, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि रोहतक को मजबूर नहीं मजबूत मेयर चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में बीजेपी सरकार ने रोहतक में विकास के काम पर कभी फोकस नहीं किया। घोटाले पर घोटाले हुए, लेकिन कोई जांच नहीं हुई क्योंकि ऊपर की दोनों सरकारें बीजेपी की ही थी। खुद भाजपा सांसद ने खुलासा किया था कि रोहतक में अमृत योजना में तीन सौ करोड का घोटाला हुआ। उन्होंने कहा कि शहर की सीवरेज सफाई के लिये आये पैसों से सफाई तो हुई नहीं, लेकिन तीन सौ करोड साफ हो गए।

सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा रविवार को रोहतक में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी सूरजमल किलोई व पार्षद उम्मीदवारों के समर्थन आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा का अहंकार सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। निकाय चुनाव में जनता भाजपा के अहंकार और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का काम करेगी। आज रोहतक दुर्दशा का शिकार है। रोहतक में सडक़ें और सीवरेज व्यवस्था खस्ता हाल है। नई सडक़ें बनाना तो दूर, यह सरकार उन पर पैच वर्क तक नहीं करवा पा रही। भाजपा लोगों को पीने लायक पानी तक मुहैया करवाने में नाकाम साबित हुई है। लोग मूलभूत सुविधाओं तक को तरस गए हैं। कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय रोहतक महानगर की तरह विकास के नक्शे पर उभरा लेकिन पिछले दस साल में विकास की पटरी से उतर गया। उन्होंने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान की अपील की। इस अवसर पर विधायक भारत भूषण बतरा, शकुंतला खटक, चक्रवर्ती शर्मा ने भी अपने विचार सांझा किए।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top