Haryana

जींद:अस्थि विसर्जन को हरिद्वार जाते बुआ-भतीजे की मौत

घायलों को पीजीआईएमएस रोहतक रेफर करते हुए।

जींद, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जींद के गांव जामनी के निकट पिकअप गाड़ी के पीछे कार ने टक्कर मार दी। जिसमें बुआ व भतीजे की मौत हो गई। जबकि बच्चे सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार शाम की है। पीड़ित परिवार मृतक की अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहा था कि रास्ते में यह हादसा हो गया। सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने एक महिला की हालत गंभीर देख पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव मकराना राजस्थान निवासी रामकिशोर (45), उसकी पत्नी रूचि (36), बेटा शिवांश (7), बुआ विद्या देवी (48), बहन अंजू (42) रविवार को हरिद्वार में अस्थित विसर्जन के लिए जा रहे थे। गांव जामनी के निकट 152 डी पर उनकी गाड़ी पिकअप गाड़ी से जा टकराई। जिसमें रामकिशोर व अंजू की मौत हो गई जबकि रूचि, विद्या देवी व शिवांश गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों द्वारा तीनों घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने अंजू की हालत गंभीर देख पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। घायल रूचि ने बताया कि उनके ससुर की मौत हो गई थी। जिनकी अस्थियां विसर्जन करने के लिए वो हरिद्वार जा रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top