Uttar Pradesh

राजयोग से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं : डॉ. विशेष गुप्ता

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर विशेष सत्संग और राजयोग सत्र का आयोजन

मुरादाबाद, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के मिलन विहार स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में रविवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर विशेष सत्संग और राजयोग सत्र का आयोजन किया गया। इसमें 120 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष व प्रसिद्ध समाजशास्त्री डॉ. विशेष कुमार गुप्ता ने कहा कि राजयोग से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं और समाज में सेवा की भावना विकसित होती है।

डॉ विशेष गुप्ता ने आगे कहा कि परमात्मा शिव सभी आत्माओं के पिता हैं और राजयोग के अभ्यास से उनसे आध्यात्मिक संबंध जोड़ा जा सकता है। इससे मन को सच्ची शांति मिलती है और जीवन श्रेष्ठ बनता है। इस दौरान आशा दीदी, सुमित्रा दीदी, शीला दीदी और अभय कुमार पांडेय ने अपने विचार साझा किए।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top