RAJASTHAN

सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय वाला बजट : बेढम

सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय वाला बजट : बेढम

धौलपुर, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राज्य मंत्री गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग तथा जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम रविवार को धौलपुर पहुंचे। धौलपुर प्रवास के दौरान उन्होंने राज्य के बजट वर्ष 2025-26 की घोषणाओं के त्वरित और समयबद्ध क्रियान्वयन एवं पिछले बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी विभाग राज्य सरकार की मंशा अनुरूप बजट घोषणाओं 2025-26 के त्वरित क्रियान्वयन हेतु अग्रसक्रिय ढंग से कार्य करें। उन्होंने जिले से संबंधित सभी बजट घोषणाओं की एक-एक कर समीक्षा की और अब तक की प्रगति जानी। इस दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब में प्रभारी मंत्री बेढम ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट घोषणाओं में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है तथा यह सर्वजन हिताय एवं सर्वजन सुखाय वाला बजट है।

उन्होंने बताया कि धौलपुर लिफ्ट परियोजना एवं कालीतीर परियोजना के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु 950 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। विश्नौदा, धौलपुर हवाई पट्टी का उन्नयन कर चरणबद्ध रूप से बडे़ हवाई जहाज उतरने योग्य बनाया जायेगा। वहीं, एक करोड़ रुपये की लागत से समौला पोखर से खरगपुरा रोड़ तक पक्की सड़क का निर्माण किया जायेगा। रेहना वाली माता एवं लाठ वाली माता मन्दिर के जीर्णाद्धार एवं विकास कार्य कराये जायेंगे। धौलपुर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में सिविल ब्रांच और आईटीआई में मेकेनिक और इलैक्ट्रिक व्हीकल के नये ट्रेड्स शुरू होंगे। टाइप वन डाइबिटीज से पीड़ित मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से जिला चिकित्सालय में डाइबिटिक क्लिनिक्स और हेमोडाइलिसिस की सुविधा का विस्तार करते हुए जिला चिकित्सालय में इस हेतु 10 बैड्स उपलब्ध कराये जायेंगे। जिले में प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर श्रीअन्न के उत्पाद आमजन को आसानी से उपलब्ध करवाने एवं प्रचलन में लाने हेतु मिलिट उत्पाद आउटलेट्स खोले जायेंगे। राजाखेड़ा में कृषि मण्डी खोली जायेगी। बाघ परियोजना करौली-धौलपुर में स्थित चौकी नाका एवं एंटी पोचिंग कैंप में मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जायेगा। इस दौरान भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा, विधायक बाड़ी जसवंत सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा एवं सुखराम कोली,भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर, जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी एवं पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top