RAJASTHAN

100 यूनिट नि:शुल्क बिजली लागू रहेगी : प्रभारी मंत्री

100 यूनिट नि:शुल्क बिजली लागू रहेगी : प्रभारी मंत्री

उदयपुर, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि सरकार आमजन को राहत के लिए कटिबद्ध है। 100 और 150 यूनिट फ्री बिजली की योजना में जो भी असमंजस हो रहा है, उस पर सरकार शीघ्र ही विस्तृत स्पष्टीकरण जारी करेगी।

रविवार को उदयपुर जिला परिषद सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान फ्री बिजली की बजट घोषणा पर सवाल के जवाब में उन्होंने प्रमुखता से कहा कि 100 यूनिट फ्री बिजली योजना लागू रहेगी। 150 यूनिट फ्री बिजली के लिए क्या प्रावधान होंगे, वे विस्तार से शीघ्र जारी किए जाएंगे।

उन्होंने राजस्थान बजट में जेजेएम और मुख्यमंत्री शहरी जल मिशन सहित विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बजट से हर वर्ग को लाभ होगा। बहुमंजिला इमारतों को भी इससे लाभ होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य सिर्फ काम करना ही नहीं, बल्कि काम को समयबद्ध पूरा करना है। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में आमजन को आने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जहां भी जनता प्रभावित हो रही है, उस समस्या का समाधान हाथों-हाथ किया जाए। किसी भी कार्य के लिए खोदी गई सड़क छह माह तक खुदी हुई न पड़ी रहे।

उदयपुर में नाइट टूरिज्म के लिए बजट में हुई घोषणा पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है और शीघ्र ही इसे मूर्तरूप दिया जाना शुरू किया जाएगा।

पत्रकारों ने उदयपुर में वीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक रोक दिए जाने से जनता को आने वाली परेशानी से भी अवगत कराया। इस समस्या के समाधान के लिए प्रभारी मंत्री ने वैकल्पिक मार्गों को खोजने की बात कही। परीक्षाओं के दौरान जाम हो जाने वाले शहर की समस्या पर उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले बच्चों के लिए सरकार-प्रशासन तो मुस्तैद रहते ही हैं, लेकिन उन्होंने यह भी आग्रह किया कि शहरवासी भी उन्हें सहयोग प्रदान करें। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि जाम की स्थिति कम से कम बने, इसके लिए भी प्रयास करें।

झील विकास प्राधिकरण को उदयपुर में लाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे इस संदर्भ मुख्यमंत्री से बात करेंगे। हाईकोर्ट बैंच के सवाल पर भी प्रभारी मंत्री ने सरकार के स्तर पर प्रयास करने की बात कही। पेपरलीक मामलों पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने इस पर लगाम लगाने का काम किया है।

विधानसभा में प्रतिपक्ष की ओर से हंगामे और असहयोग के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि कांग्रेस भाजपा की योजनाओं का क्रियान्वयन पचा नहीं पा रही है, इसलिए अवरोध पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘दादी’ शब्द कोई अपमानजनक शब्द नहीं है, जिसे लेकर कांग्रेस मुद्दा बना रही है। प्रेसवार्ता के दौरान सांसद डॉ मन्नालाल रावत, विधायक ताराचंद जैन, फूलसिंह मीणा, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली आदि भी उपस्थित रहे।

—-

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top