RAJASTHAN

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई कार, दंपती और बेटे की मौत

हादसे में बिखरी कार।

दाैसा, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के कोलवा थाना क्षेत्र के धनावड़ रेस्ट एरिया के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी के एयरबैग भी खुल गए थे, लेकिन वो भी फट गए। हादसे में कार सवार माता-पिता और बेटे की मौत हो गई, जबकि बेटे की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

गंभीर घायल महिला को दौसा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोलवा थाना इंचार्ज अजय सिंह ने बताया कि एक ट्रक ने कट लगाते हुए ओवरटेक किया। इससे कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। महिपाल सिंह (55) निवासी नोएडा (उत्तर प्रदेश) अपनी पत्नी गीतादेवी (50), बेटे ललित सिंह (30) और पुत्रवधु पूजा देवी के साथ कार में जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे थे। धनावड़ रेस्ट एरिया से पहले भांडारेज के पास यह हादसा हो गया। हादसे में महिपाल सिंह, उनकी पत्नी और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पूजा गंभीर घायल गई, जिसका इलाज चल रहा है।

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रारंभिक तौर पर ये लग रहा है कि आगे चल रहे किसी भारी वाहन से कार की भिड़ंत हुई है। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो वहां कार क्षतिग्रस्त हालत में थी। कार में चार लोग बुरी तरह फंसे हुए थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ट्रक ने कट लगाते हुए ओवरटेक किया। इससे कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

इस हादसे में बेटा ललित कार ड्राइव कर रहा था। उसकी पत्नी आगे की तरफ बैठी थी। जबकि पीछे वाली सीट पर मां-बाप बैठे थे। टक्कर लगते ही गाड़ी के एयरबैग भी खुल गए थे, लेकिन भिड़ंत इतनी तेज थी कि एयरबैग भी फट गए।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top