Bihar

चिरैया की श्रेया को यूजीसी नेट परीक्षा में मिली सफलता

श्रेया का फाइल फोटो

पूर्वी चंपारण,23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के चिरैया प्रखंड के मीरपुर गांव निवासी श्रेया कुमारी को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी परीक्षा में सफलता मिली है। चिरैया कोठी स्थित महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार व आंगनबाड़ी सेविका चंद्रकला देवी के तीन बच्चों में सबसे बड़ी श्रेया के इस सफलता पर परिवार व पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

श्रेया के दादाजी दिनेश चंद्र दुबे एवं दादी इंद्राणी देवी ने बताया कि हमारी पोती ने बहुत कम उम्र में बड़ी सफलता हासिल कर गांव का नाम रौशन किया है। श्रेया ने बताया कि डीएवी मोतिहारी से दसवीं एवं जवाहर नवोदय विद्यालय पीपराकोठी से बारहवीं करने के बाद बीएचयू से ग्रेजुएशन पूरा किया और अभी बीएचयू से संस्कृत विषय से एमए अंतिम वर्ष की छात्रा है।

श्रेया की सफलता पर चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव, राजद नेता अच्छेलाल प्रसाद यादव, समाजसेवी व वरीय पत्रकार प्रकाश सिंह, बीडीओ रामनाथ कुमार, बीईओ सरोज कुमार सिंह, बीपीआरओ संदीप कुमार, शिक्षक सतीश कुमार सिंह, कामेश्वर प्रसाद सिंह, आर.के.रवि, राजेश्वर प्रसाद, दयाशंकर पंडित, आदित्य राज सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दी है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top