Uttar Pradesh

वाराणसी में ‘मन की बात’ भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथों पर सुनी

वाराणसी में 'मन की बात' सुनते भाजपा कार्यकर्ता

— कार्यकर्ताओं के साथ नागरिक भी निर्धारित समय पर बूथों और अड़ियों पर जुट गए

वाराणसी,23 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रविवार को शहरी और ग्रामीण अंचल के बूथ स्तर पर भी ‘मन की बात’ सुनी गई। रेडियो पर प्रसारित ‘मन की बात’ के 119 वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी की बात सुनने के लिए उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नागरिक भी निर्धारित समय पर बूथों और अड़ियों पर जुट गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने युवाओं और नारी शक्ति के साथ इसरो और स्पेस सेक्टर को लेकर भी अपनी बात रखी।

प्रधानमंत्री ने कहा, स्पेस और साइंस की तरह एक और क्षेत्र है जो तेजी से अपनी पहचान बना रहा है। वह क्षेत्र है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज स्पेस सेक्टर युवाओं के लिए पसंदीदा है। कुछ समय पहले तक किसी ने इस सेक्टर में प्राइवेट सेक्टर और स्टार्टअप के बारे में नहीं सोचा है। युवाओं के लिए स्पेस सेक्टर बेहतरीन ऑप्शन बन रहा है। आने वाले कुछ ही दिनों में नेशनल साइंस डे मनाने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की बातों को कार्यकर्ता बड़े उत्साह से सुनते रहे। रामलीला मैदान, शिवपुर में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा, काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की पूरी बात सुनने के बाद इसकी जमकर सराहना की। मोर्चा के काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल और सोमनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक विचारों को सुन कर कार्यकर्ता उत्साहित है।

कार्यकर्ता ऊर्जा संरक्षण और तेल का उपयोग कम करने की प्रधानमंत्री ने जो अपील की है इसको लेकर कार्यकर्ता आम लोगों को जागरूक करेंगे। यहां मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विवेक पांडेय, ओम प्रकाश यादव बाबू, आदित्य गोयनका,वरिष्ठ भाजपा नेता श्री प्रकाश शुक्ला ,महानगर उपाध्यक्ष मधुकर चित्रांश, अतुलेश उपाध्याय , शंकर जायसवाल, सिद्धनाथ गौड़ अलगू, अखिल वर्मा,धीरेन्द्र शर्मा, कन्हैया लाल सेठ,अनूप घोषाल आदि ने भी मन की बात सुनी। इसी तरह रामनगर में भी कार्यकर्ताओं ने ‘मन की बात’ सुनी।

रामनगर तपोवन के उत्तरी वाजिदपुर बूथ सख्या 365 पर जुटे कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की बातों को सराहा। इसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह,सदस्य मधुकर पाण्डेय,राजकुमार सिंह,विनोद पटेल,रितेश पाल,भईया लाल सोनकर,अन्नू श्रीवास्तव,विक्की आदि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top