Uttar Pradesh

राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मां बेटी की मौत

औरैया, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । जनपद में रविवार को फफूंद स्थित बिझाई गांव के निकट रेलवे लाइन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई।

थाना प्रभारी मुकेश बाबू ने बताया कि मृतकों की पहचान सीता और उसकी 14 वर्षीय बेटी अलका के रूप में हुई है। रविवार सुबह साढ़े दस बजे के आसपास मां-बेटी खेतों में लाहा काटने के लिए रेलवे लाइन पार कर रही थी। इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उनकी जान चली गई। सीता के पति सतगुरु रैदास पेशे से प्लंबर हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मां-बेटी भी मजदूरी करती थी। जांच में ग्रामीणों से पता चला है कि आर्थिक तंगी के कारण पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। शनिवार की रात भी झगड़ा हुआ था। कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों ने आत्महत्या की है। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top