Uttrakhand

आईआईएम काशीपुर से जैनब सिद्दीकी को पांच लाख का स्टार्टअप ग्रांट

काशीपुर में आयाेजित कार्यक्रम में ग्रांट का चैक लेती जैनब।

-शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएंदेहरादून, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी की छात्रा जैनब सिद्दीकी को आईआईएम काशीपुर के उत्तिष्ठ 2025 कार्यक्रम के तहत 5 लाख रुपये का स्टार्टअप ग्रांट प्राप्त हुआ है। उनका स्टार्टअप इको नेक्सस इनोवेशन पाइन्स नीडल्स (चीड़ की पत्तियों) को नॉन-रेसिलिएंट फाइबर बोर्ड में बदलकर सस्टेनेबल मटेरियल इनोवेशन को बढ़ावा दे रहा है। ये बोर्ड फर्नीचर, कैबिनेटरी और शेल्विंग के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। जैनब के स्टार्ट अप का नाम इको नेक्सस इनोवेशन है।

इस उपलब्धि पर उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जैनब को शुभकामनाएं दी। उन्हाेंने कहा कि यह उच्च शिक्षा विभाग के सकारात्मक प्रयासों का परिणाम है कि राज्य की छात्राएं राष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बना रही हैं। उन्होंने छात्राओं की उद्यमिता में बढ़ती रुचि को उत्साहजनक बताया और सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने जैनब को बधाई देते हुए कहा कि सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप नवाचार और उद्यमिता के इकोसिस्टम को सुदृढ़ कर रही है। देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी डॉ. दीपक कुमार पाण्डेय ने दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों को अवसर देने के प्रयासों के लिए आभार जताया।

इस अवसर पर निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. अन्जु अग्रवाल, महानिदेशक, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान डॉ. सुनील शुक्ला, डॉ. अमित द्विवेदी सहित अन्य समस्त विभागीय अधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top