Uttrakhand

नशा तस्करी में दाे हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, गैंगस्टर की हुई कार्रवाई

रफ्तार अभियुक्त

चंपावच, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रीठासाहिब पुलिस ने 112 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किए गए चम्पावत निवासी कुलदीप जोशी उर्फ फरिश्ता समेत दो के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। फरिश्ता चम्पावत कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है, जबकि ​वह जिससे हेरोइन खरीद कर लाया था, वह नानकमत्ता थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

एसपी अजण गणपति ने जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध गिरोहबंद अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनकी संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त करने को लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। एसओ रीठासाहिब कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त को 112 ग्राम हीरोइन सहित गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में कुलदीप जोशी ने बरामद हीरोइन नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर के मांग सिंह उर्फ मान सिंह उर्फ मांगू से लाने की बात बताई। जिस आधार पर ​फरिश्ता व मांग सिंह के ​खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि कुलदीप जोशी उर्फ ​फरिश्ता थाना चम्पावत का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। वहीं मांग सिंह उर्फ मांगू भी थाना नानकमत्ता का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। अभियुक्तगणों का एक संगठित गिरोह है जो मादक पदार्थों की तस्करी से धन अर्जित कर अपने और परिवार का भरण पोषण करते हैं तथा वे जनपद चम्पावत, उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ क्षेत्र में हेरोइन की तस्करी करते हैं। थानाध्यक्ष रीठा साहब ने दोनों अभियुक्तों का गैंग चार्ट तैयार कर क्षेत्राधिकारी चम्पावत एवं पुलिस अधीक्षक से अग्रसारित कर जिला मजिस्ट्रेट से अनुमोदित कर 22 फरवरी को दोनों अभियुक्तों के खिलाफ रीठा साहिब में धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त कुलदीप जोशी न्यायिक अभिरक्षा में लोहाघाट लॉकअप में निरुद्ध है, जबकि अभियुक्त मांग सिंह के गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top