ENTERTAINMENT

देवांगन समाज का परमेश्वरी महोत्सव 24 से, चार मार्च को निकलेगी बूढ़ी माई की भव्य कलशयात्रा

परमेश्वरी देवी

रायगढ़, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । परंपरा के अनुसार देवांगन समाज द्वारा 24 फरवरी से परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कलश यात्रा फाल्‍गुन महीने के तीसरे मंगलवार यानी 4 मार्च को निकाली जाएगी और शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए बूढ़ी माई मंदिर पहुंचेगी। वहां पूजा-अर्चना के बाद यात्रा देवांगन धर्मशाला वापस लौटेगी, जहां भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

इस वर्ष देवांगन पुराण का तीसरा वर्ष पूरा हो रहा है, जिसमें समस्त देवांगन समाज के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस परमेश्वरी महोत्सव व कलश यात्रा को भव्य और सफल बनाने के लिए युवा देवांगन समाज और बूढ़ी माई सेवा समिति के सदस्य पूरी तन्मयता से जुटे हुए हैं। वरिष्ठ जनों के साथ-साथ युवाओं ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं। इनमें अविनाश देवांगन, सतीश देवांगन, अनिल देवांगन, देवेश देवांगन, प्रवीण देवांगन, भूपेंद्र देवांगन, रिंकू देवांगन और विकास देवांगन पंकज देवांगन नितेश देवांगन पवन पीयूष लक्की देवांगन, आदर्श युवा नेतृत्वकर्ता शामिल हैं। वहीं, महिला समिति की महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है। इस कलश यात्रा का उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करना है, बल्कि समाज के लोगों के बीच एकता और सद्भावना को भी बढ़ावा देना है। यह आयोजन देवांगन समाज की सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान को भी उजागर करता है। इस वर्ष के आयोजन को लेकर समाज के युवाओं और महिला सदस्यों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस तरह के आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक विरासत को भी बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top