Bihar

पूर्वी चंपारण समेत बिहार के 8 जिलों से होकर गुजरेगी गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे : विजय सिन्हा

प्रतीकात्मक तस्वीर

-37,465 करोड़ की आएगी लागत-एक्सप्रेस-वे के एलाइनमेंट को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

पूर्वी चंपारण, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बनने वाली एक्सप्रेस-वे के एलाइनमेंट को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है।

यह एक्सप्रेस-वे बिहार के आठ जिलों से होकर गुजरेगी, जिसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज और अररिया शामिल है।

केंद्र से एलाइनमेंट की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही भूमि अधिग्रहण और टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।

बिहार के उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है, कि एक्सप्रेस वे को लेकर 6 माह में टेंडर जारी हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 37,465 करोड़ की राशि खर्च होगी। एक्सप्रेस वे की लंबाई 568.42 होगी। जिसमे 417.15 किलोमीटर का हिस्सा बिहार में होगा। यह एक्सप्रेस वे 6 लेन की बनेगी। गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बनने वाले सिक्स लेन एक्सप्रेस वे मार्ग में गंडक, बागमती और कोसी नदी पर तीन बड़े पुल का भी निर्माण होगा।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top