Chhattisgarh

वर्षा ऋृतु में होने वाली जल जमाव की समस्या से निजात पाने नगर निगम की तैयारी शुरु

मकई चौक के पास सड़क किनारे नाली सफाई के लिए पक्के स्लैब को तोड़ा गया है।

धमतरी, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । वर्षा ऋतु में जल जमाव होने के कारण शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर ढलान वाले वार्डों में स्थिति ज्यादा खराब रहती है। शहर के आमापारा वार्ड में हर साल जल जमाव की स्थिति के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने नगर निगम अभी से जुट गया है। निकासी नालियों की सफाई हो रही है, वहीं अत्यधिक वर्षा जल को दूसरे दिशा में मोड़ने का भी प्रयास शुरू कर दिया गया है। इस काम ने जोर भी पकड़ लिया है, जो कि आमापारा को वर्षा के पानी से बचाने की कवायद है।

उल्लेखनीय है कि वर्षा के मौसम में शहर के हाईवे के साथ आमापारा, विमल टाकीज रोड, रिसाईपारा शिवचौक मार्ग, समेत सदर ईलाके में भी पानी भर जाता है। गोलबाजार क्षेत्र का ईलाका हर साल वर्षा में इन क्षेत्रों की यही स्थिति होती है। शहर की बरसों पुरानी समस्या भी मानी जाती है। निगम द्वारा इस समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। वर्षा के पानी का रुख मोड़ने के प्रयास में भी गुट गया है। निगम उपायुक्त पीसी सार्वा ने आज रविवार काे बताया कि निगम के द्वारा डीएमएफ फंड के माध्यम से आमापारा से मकई तालाब तक पाईप लाईन के विशाल नाला बनाया जा रहा है। जिसका काम भी पिछले चार पांच दिनों से चल रहा है। कोशिश यह है कि यह काम जल्द से जल्द हो जाए, और आमापारा का बारिश का पानी मकई तालाब तक पहुंच जाए। जिससे आमापारा में जल भराव की स्थिति से लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि साफ और गंदे पानी के लिए स्लूज सिस्टम भी बनाया जाएगा जिसके माध्यम से साफ पानी को मकई तालाब में तो गंदे पानी को बालक चौक के नाले में बहाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी पाईप लाईन बिछाने का काम चल रहा है, जिसके बाद स्लूज का कार्य कर दिशा निर्धारित की जाएगी। नगर निगम धमतरी आयुक्त प्रिया गोयल ने बताया कि शहरवासियों को जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम द्वारा नालियों की सफाई की जा रही है। आमापारा सहित अन्य स्थानों की समस्या को दूर करने का प्रयास है। आने वाले दिनों यह कार्य तेजी से किया जाएगा। इससे पर पानी की बेहतर ढंग से निकासी हो सकेगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top