Madhya Pradesh

अनूपपुर: कुंभ स्नान करने जा रहे छत्तीसगढ़ के चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को दो किलोमीटर तक घसीटा

मृतक युवक का शव
घटना  स्थल में पडा वाहन

बाइक सवार युवक की मौत के बाद घंटों शव रखकर लोगों ने किया विरोध

अनूपपुर, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । शहडोल- अनूपपुर मार्ग पर रविवार तड़के छत्तीसगढ़ से प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे एक बेलगाम चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद कार के बंपर में फंसे एक युवक को करीब दो किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इससे युवक की माैत हो गई।

मृतक की पहचान अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र के अमलाई मोहाडे निवासी सुनील यादव के रूप में हुई। वह एक निजी कंपनी में काम करता था। घर लौटते समय अमलाई तिराहे पर यू-टर्न लेते वक्त छत्तीसगढ़ से आ रहे वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मारी। टक्कर मारने के बाद चार पहिया वाहन बंपर में फंसे युवक को करीब दो किलोमीटर अनूपपुर जिले से शहडोल जिले तक घसीटता हुआ ले गया। जिससे बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर शव रखकर जमकर विरोध जताया। यह दिल दहला देने वाली घटना अनूपपुर जिले के चाचाई थाना क्षेत्र के शहडोल मार्ग की हैं। घंटों चले इस विरोध के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की टक्कर के बाद युवक की मौत के बाद कुछ लोग विरोध कर रहे थे, समझाइश के बाद मामला शांत हो गया था। इस मामले पर अनूपपुर जिले की चचाई पुलिस कार्यवाही कर रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top