HEADLINES

फरीदाबाद रोड शो में बाल-बाल बचे सीएम नायब सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फरीदाबाद में रोड शो करते हुए

कार्यकर्ता ने फूलों की माला फैंकी, साथ गिरा मोबाइल

फरीदाबाद, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की सुरक्षा में एक बार फिर से सेंध का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री रविवार को फरीदाबाद में भाजपा की मेयर उम्मीदवार प्रवीन जोशी के समर्थन में रोड शो कर रहे थे। इस दौरान भीड़ से एक युवक ने सीएम की तरफ फूलों की माला फैंकी। गलती से फूलों की माला के साथ युवक के हाथ से मोबाइल भी गिर गया। युवक ने माला को इस हिसाब से फैंका था कि वह गाड़ी में सवार सीएम के गले में डले। युवक के हाथ से माला के साथ छूटा मोबाइल फोन सीएम की गाड़ी से टकराकर नीचे गिर गया। संयाेग से माेबाइल फाेन सीएम के मुंह पर नहीं लगा। इस घटनाक्रम के बाद हरकत में आई सीएम सिक्योरिटी ने तुरंत मोबाइल अपने कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस को दिया। सीएम की सुरक्षा में तैनात स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद मोबाइल संबंधित व्यक्ति के हवाले कर दिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह के अनुसार यह जानबूझकर नहीं किया गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी पर लोग फूल बरसा रहे थे। इसी दौरान भीड़ में से किसी के हाथ से मोबाइल छूट गया। सुरक्षाकर्मियों ने मोबाइल उठा लिया था। इसके बाद उसे मालिक को सौंप दिया गया।

मुख्यमंत्री नायब सैनी चुनाव प्रचार के दाैरान रविवार काे बल्लभगढ़ रेस्ट हाउस से रोड शो शुरू किया। सीएम का रोड शो बल्लभगढ़ विधानसभा से शुरू होकर एनआईटी, बडख़ल, और तिगांव विधानसभा से गुजरेगा।चारों विधानसभाओं में रोड शो खत्म करने के बाद फरीदाबाद के सेक्टर 10 में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top