RAJASTHAN

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे जोधपुर, एनएलयू के दीक्षांत समारोह में की शिरकत

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) का 17वां दीक्षांत समारोह

जाेधपुर, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे। उन्होंने यहां राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) के 17वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री ने सुबह 8:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से प्रस्थान किया और जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचें।

इसके बाद वे जोधपुर एयरपोर्ट से राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पहुंचे और विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री दोपहर में कार्यक्रम स्थल से रवाना हाेकर जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से विशेष विमान से जयपुर जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top