HEADLINES

तेलंगाना टनल में फंसे लोगों के प्रति राहुल गांधी ने व्यक्त कीं संवेदनाएं

नई दिल्ली, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तेलंगाना में टनल हादसे के दौरान अंदर फंसे आठ कर्मियों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं अंदर फंसे लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं।

राहुल गांधी ने शनिवार रात एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि तेलंगाना में सुरंग की छत गिरने के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं अंदर फंसे लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। मुझे बताया गया है कि बचाव अभियान चल रहा है, और राज्य सरकार आपदा राहत टीमों के साथ खतरे में पड़े लोगों को शीघ्रता से वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

उल्लेखनीय है कि तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में शनिवार सुबह एसएलबीसी (श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल) टनल परियोजना का एक हिस्सा गिर गया, जिसमें आठ मजदूर फंस गए। यह हादसा सुरंग के एंट्री पॉइंट से 14 किमी अंदर हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top