CRIME

दो बेटियों को जहर पिलाकर मां ने खुद पीया, मंझली बेटी की मौत

Mratak puja

बांदा, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भतीजे की शादी में 50 हजार रुपये खर्च करने से नाराज पति ने डांटा तो घरेलू कलह हो गई। जिसको लेकर पत्नी ने लोटे में जहर घोलकर पहले अपनी दो बेटियों को पिला दिया। बाद में बचा हुआ जहर खुद भी पी लिया। उपचार के दौरान मंझली बेटी की मौत हो गई। जबकि उसकी मां व छोटी बहन की हालत नाजुक बनी है। दोनों का रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है।

स्वराज कालोनी गली नंबर नौ के निवासी होटल व्यवसायी मुन्ना सविता की 55 वर्षीय पत्नी माला ने शनिवार सुबह करीब 11 बजे जहर घोलने के बाद अपनी 19 वर्षीय मंझली बेटी पूजा व 17 वर्षीय छोटी बेटी अंजली को पिला दिया। बाद में बचा हुआ जहर माला ने खुद भी पी लिया। कुछ देर बाद हालत बिगड़ी तो परिजनों को मामले की जानकारी हुई। तुरंत तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखकर तीनों को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। परिजनों के वहां ले जाने पर बेटी पूजा की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि उसकी मां व बहन का चिकित्सकों की देखरेख में अभी उपचार चल रहा है। घटना की वजह के बारे में मुन्ना ने बताया कि उसकी पत्नी माला बेटियों के साथ मायके चरखारी भतीजी पिंकी की शादी में शामिल होने गई थी। जहां उसने करीब 40 से 50 हजार रुपये खर्च कर दिया। शुक्रवार शाम पत्नी मायके से लौटकर घर आयी थी। उसने पत्नी से कहा था कि होटल अभी ठीक से चल नहीं रहा है। पुत्र पवन भी दुकान में सही से नहीं बैठता है। व्यवसाय सही न चलने के बाद भी इतने रुपये नहीं खर्च करना चाहिए था। इसी बात को लेकर पत्नी से कहासुनी हो गई थी। जिसमें बीच में बेटियां भी बोली थी। नाराजगी को लेकर पत्नी ने यह कदम उठाया है। पूजा तीन बहन व एक भाई थे। एएसपी शिवराज ने बताया कि एक ही परिवार के तीन लोगों के जहर खाने की जानकारी हुई है। जिसमें एक युवती की मौत हो गई। दो का मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top