Uttar Pradesh

विन्ध्यधाम में महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासन सतर्क

आश्रय स्थल का निरीक्षण करती जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन।

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधाओं की समीक्षा

मीरजापुर, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महाशिवरात्रि को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शनिवार दोपहर राजश्री आरती के समय जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विन्ध्यवासिनी मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी से कार्य करें।

जिलाधिकारी ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन प्रयागराज महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान भी है, जिसके कारण विन्ध्याचल धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए हैं। कुंभ मेले की शुरुआत से ही व्यापक सुरक्षा प्रबंध लागू हैं जो 28 फरवरी तक जारी रहेंगे। जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर सतर्कता बनाए रखें और श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) शिवप्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) देवेंद्र कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी गुलाबचंद, उपजिलाधिकारी युगांधर, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका गोआलाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम

मौसम में बदलाव के चलते तीखी धूप से बचाव के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिर परिपथ के बाहर चार प्रमुख मार्गों—पुरानी विशिष्ठ मार्ग, नई विशिष्ठ मार्ग, पक्काघाट मार्ग तथा कोतवाली मार्ग—पर छाया की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालु आराम से दर्शन कर सकें।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top