Uttar Pradesh

जियो और जीने दो ही पर्यावरण संरक्षण का मूल मंत्र है: प्रो अवनीश राय

जियो और जीने दो ही पर्यावरण संरक्षण का मूल मंत्र है:प्रो अवनीश राय*

गोरखपुर, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । शनिवार को डी.ए.वी.पी.जी.कॉलेज, गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना, दयानंद इकाई के तत्वावधान में सप्त दिवसीय शिविर के पांचवें दिन प्राचार्य प्रोफेसर शैल पांडे एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा गुप्ता के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

प्रातः योगाभ्यास के पश्चात सभी स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने मलिन बस्ती मुफ्तीपुर वार्ड के क्षेत्र में जाकर पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में रैली निकाली। इस रैली में प्रकृति का ना करो हरण,आओ बचाएं पर्यावरण जैसे नारे लगाए गए। बौद्धिक परिचर्चा के सत्र में सभी स्वयंसेवकों एवं स्वयं सेविकाओं के मनोबल को बढ़ाने हेतु हमारे बीच मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर अवनीश राय,अंग्रेजी विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर उपस्थित रहे। बौद्धिक परिचर्चा का यह सत्र प्रश्न उत्तर एवं चर्चा परिचर्चा पर आधारित था। स्वयंसेवक शिवेश मिश्रा ने प्रकृति संरक्षण पर आधारित कविता का प्रस्तुतीकरण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी स्वयंसेवकों को बताया गया कि हम सभी को जियो और जीने दो की शैली को अपनाना चाहिए। पर्यावरण के प्रत्येक अंग हम सभी से जुड़े हुए हैं। हम सभी इसका एक अटूट हिस्सा हैं। अगर किसी भी प्रकार से हमारे किसी कार्य से प्रकृति का विनाशक दोहन होता है तो यह हमारे भविष्य के लिए दुखद है। साथ ही उन्होंने सभी को एक पौधा अवश्य लगाने की सलाह दी। इस अवसर पर प्रोफेसर प्रवीन सिंह,अंग्रेजी विभाग एवं डॉ राजेश राय,भौतिक विज्ञान विभाग उपस्थित रहे। स्वयं सेविका खुशी के द्वारा बताया गया कि हम सभी को प्रकृति को नुकसान पहुंचाए बिना विकास के पथ पर अग्रसर होना है। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा गुप्ता के द्वारा किया गया। रवि,सुमित, नाजिया,सत्यम एवं रिया सहित सभी स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाएं इस कार्यक्रम द्वारा मार्गदर्शित हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top