Uttar Pradesh

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य की बड़ी कार्रवाई : ईएमओ निलंबित

4 सदस्यीय जांच समिति गठित,48 घंटे में सौपेगी जांच रिपोर्ट

मामला घायल के उपचार में लापरवाही के चलते मौत का

झांसी, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में घायल की पांच घंटे तक तड़पकर मौत होने के मामले में प्राचार्य डॉ. मयंक सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है। प्राचार्य ने इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजकुमार राणा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। वहीं, पूरे मामले की जांच के लिए सीएमएस के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। जो दो दिन में जांच कर प्रिंसिपल को रिपोर्ट भेजेगी। माना जा रहा है कि इस मामले में अन्य स्टाफ पर भी गाज गिर सकती है।

गौरतलब है कि गुरुवार को एक्सीडेंट में विनय अहिरवार घायल हो गया था। उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि पांच घंटे तक विनय को एडमिट नहीं किया। वो तड़पता रहा और फिर उसकी मौत हो गई। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने तीन घंटे तक हंगामा किया था। प्रेमनगर के राजगढ़ निवासी विनय अहिरवार (18) पुत्र जगदीश अहिरवार एक ठेकेदार के यहां इलेक्ट्रिशियन था। विनय की बड़ी बहन सोनम ने बताया था कि विनय गुरुवार सुबह करीब 11 बजे ठेकेदार के भाई शहबाज उर्फ बिट्टो के साथ बाइक से काम करने के लिए शिवपुरी जा रहा था। रक्सा टोल प्लाजा के पास ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में विनय गंभीर रूप से घायल हो गया। शहबाज को मामूली चोट आई। साथियों ने विनय को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया था। सूचना मिलने पर परिजन हास्पिटल पहुंचे।

जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मयंक सिंह ने बताया कि मामले में ईएमओ डॉ. राजकुमार राणा को सस्पेंड किया गया है। वहीं, सीएमएस डॉ. सचिन माहुर, डॉ. नूतन अग्रवाल, डॉ. सुधीर और डॉ. सौरभ अग्रवाल की एक कमेटी बनाई है, जो पूरे मामले की जांच कर 48 घंटे में रिपोर्ट देगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top