Uttar Pradesh

एक जनपद एक उत्पाद एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट का किया गया वितरण

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय पर विकास भवन सभागार में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने शनिवार को एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया।

जनपद में एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट योजना अंतर्गत 400 लाभार्थियों में से 25 लोगों को टूलकिट प्रदान किया गया और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत कुल 100 लाभार्थियों में से 25 लाभार्थियों को टूलकिट वितरण किया गया।

विधायक सदर ने आंवला खाद्य प्रसंस्करण में एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट की महत्वा पर प्रकाश डालते हुए आंवला उद्योग को ऊंचाइयों के शिखर पर ले जाने का आवाहन किया। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि शून्य से शिखर तक बढ़ने के लिये शासन एवं प्रशासन आपके साथ खड़ा है, कभी भी अपने आपको छोटा न समझे। बगैर किसी ब्याज का 5 लाख का तक ऋण बैंक के माध्यम से मिल रहा है, बैंक के दरवाजे आपके लिये खुले है, बैंकों से पैसा लीजिये तो पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्धारित समय में बैंकों को पैसा वापस भी करिये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रहे है और संचालित योजनाओं के माध्यम से रोजगार मुहैया कराये जा रहे है।

जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने उद्यमियों एवं शिल्पियों से उनके अनुभव एवं समस्याओं को जानने हेतु संवाद किया तथा उद्यमियों को सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शिल्पियों का महत्वपूर्ण स्थान है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से युवाओं एवं मातृ शक्तियों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों एवं शिल्पियों से कहा कि जिन पेशों में कार्य रह रहे है उसमें पूरी कुशलता एवं लगन के साथ आगे बढ़ेगे तो हमारा जनपद, प्रदेश व देश भी आगे बढ़ेगा। देश को विकसित करने में उद्यमियों, शिल्पियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने महिला उद्यमियों को बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया साथ ही साथ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के माध्यम से स्वरोजगार स्थापना हेतु शिल्पियों को जागरूक किया।

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top