CRIME

रिश्वत लेते नायब दरोगा रंगे हाथ गिरफ्तार

जिगना में घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार उप निरीक्षक शकील अहमद

मीरजापुर, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिगना थाने के हल्का नंबर तीन के नायब दरोगा शकील अहमद को शनिवार को एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

गोगांव ग्राम निवासी शिकायतकर्ता प्रमोद कुमार उर्फ पिंटू सिंह पुत्र मनिक बहादुर सिंह ने बताया कि कछुआ सेंचुरी में बालू के अवैध खनन एवं परिवहन के मामले में बीते 9 फरवरी को एक नामजद और 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ खनिज व सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में अभियुक्त बनाने की धमकी देकर नायब दरोगा शकील अहमद दस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।

शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर पहली किश्त के तौर पर पांच हजार रुपये देने की व्यवस्था की। टीम ने नोटों पर केमिकल लगाया और शिकायतकर्ता को पैसे देने के लिए कहा। जैसे ही दरोगा ने रुपये लिए, टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से पूरे थाना परिसर में हड़कम्प मच गया। आरोपी दरोगा को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top