Jammu & Kashmir

केंद्रीय विद्यालय हीरानगर में विश्व चिंतन दिवस समारोह आयोजित

World Thinking Day celebration organized in Kendriya Vidyalaya Hiranagar

कठुआ, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय विद्यालय हीरानगर में शनिवार को विश्व चिंतन दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या नरिंदर कुमारी चुंबर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही।

समारोह की शुरुआत में मुख्य अतिथि को स्काउट गाइड की कलर पार्टी ने सम्मान एस्कॉर्ट करते हुए आयोजन मंडप तक लेकर आए। इसके बाद प्राथमिक विभाग की मास्टर आशु ने प्राचार्याको स्काउट गाइड का स्कार्फ पहनाया, तथा स्काउट मास्टर ने पुष्पगुच्छ और हरित पौधे के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी के दीप प्रज्ज्वलन और रॉबर्ट बाडेन पॉवेल को पुष्प अर्पित कर की गई। गाइड विंग से कक्षा 3 से 6 तक की लड़कियों ने पिरामिड बनाए, निनाद किए, और बीपी 6 एक्सरसाइज करवाई गई। मास्टर अमरजीत और आशु ने स्काउट गाइड के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विश्व चिंतन दिवस की महत्ता इस दिवस का उद्देश्य न केवल स्काउट और गाइड आंदोलन की स्थापना करने वाले रॉबर्ट बाडेन पॉवेल के योगदान को स्मरण करना है, बल्कि बच्चों और युवाओं में सेवा, सहयोग, और अनुशासन की भावना का विकास करना भी है। यह दिन समाज और मानवता की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया जाता है और उन्हें नेतृत्व कौशल, जिम्मेदारी और आत्मनिर्भरता सिखाई जाती है।

सर्वधर्म प्रार्थना के बाद प्राचार्या ने अपने आशीर्वचनों के माध्यम से बच्चों को सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक धर्मवीर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top