RAJASTHAN

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय का 8वां दीक्षांत समारोह एक मार्च को

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय का 8वां दीक्षांत समारोह एक मार्च को

अजमेर, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । अजमेर के निकट बांदरसिंदरी स्थित राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय का 8वां दीक्षांत समारोह एक मार्च को दोपहर तीन बजे विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा।

कुलपति प्रोफेसर आनंद भालेराव ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में होने वाले इस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई )के अध्यक्ष प्रो. टी जी सीताराम होंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि अंतरिक्ष उपयोग केंद्र अहमदाबाद के निदेशक डॉ. निलेश एम देसाई होंगे। जबकि समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. के कस्तूरीरंगन करेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top